सरकार की योजनाओं को स्थानीय बैंक लगा रहे हैं पलीता:युवा बेरोजगार ऋण हेतु भटक रहें हैं दर-दर

*बैंक प्रबंधक घिरे हैं दलालों के मायाजाल में

सहारनपुर/नागल- केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रोजगार की जन कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय बैंक पलीता लगाने में लगे हैं, बैंकों में योजनाओं की स्वीकृति दलालों के माध्यम से होने के कारण अनुदान व छूट के धन की बंदरबाट कर युवाओं का शोषण किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व जिला सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुद्रा लोन योजना, दीनदयाल उपाध्याय कामधेनु डेयरी योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति जनजाति की रोजगार संबंधी कल्याणकारी योजनाओं व जिला उद्योग केंद्र उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामीण उद्योग द्वारा युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की विभिन्न योजनाओं में ऋण लेने वाले बेरोजगार युवकों को कागजों की औपचारिकता एवं नियम कानून बताकर लाल फीताशाही के चलते बैंक कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा तऱका किया जाता है, जबकि इन योजनाओं में दलालों के माध्यम से आवेदन करने पर ऋण की स्वीकृति मिल जाती है। इतना ही नहीं बैंकों में उक्त दलाल सरकारी कर्मचारी की तरह कार्य करते देखे जा सकते हैं जिसका प्रमाण बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की सीडीआर में कभी भी देखा जा सकता है, इस संबंध में जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को भी उक्त प्रकरण से अवगत कराया किंतु बैंकों की हालत जस की तस बनी है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *