चंदौली- विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से एक की मौत की खबर मामला चंदौली जनपद से इलिया कस्बा स्थित गोसाई बस्ती के समीप 55 वर्षीय गजाधर साव नामक व्यक्ति का LT तार की चपेट में आने से मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजाधर साव खेत पर सोए हुए थे तड़के 4:30 बजे के करीब और खेत से घर आ रहे थे इसी बीच टूट कर गिरे हुए LT तार की चपेट में आ गए जब तक किसी की नजर पड़ती उनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी चेते और बिजली सप्लाई बंद की गई जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को तार से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वह बिजली विभाग के किसी सक्षम अधिकारी का कोई अता-पता नहीं था जिसके चलते ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।
रिपोर्ट-: अखिलेश राय पड़ाव चंदौली