पिटाई से वार्ड सदस्य की मौत: परिजनों ने किया गोविंदचक रोडजाम

बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदचक पंचायत स्थित डाबरागाछी निवासी वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य संजय पण्डित पिता शिवबालक पण्डित को गोविंदचक पंचायत के ही पूर्व उपमुखिया सुनील सिंह पिता हरिचरण सिंह ने चुनावी रंजिश को लेकर गत मंगलवार को रास्ते मे घेरकर कुछलोगों के साथ मिलकर संजय पण्डित के साथ मारपीट किया था जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था । जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा था । इसी बीच रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने लगा तो परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिये पीएमसीएच पटना लेकर जा रहे थे ,लेकिन घायल युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों तथा परिजनों ने मृतक के शव गोविंदचक मोड़ पर रखकर छपरा हाजीपुर तथा गोविंदचक से पटना जानेवाली रोड को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि चार आदमी मिलकर बड़ी बेरहमी से मारा है जिससे वार्ड सदस्य की मौत हो गई है जिसमे कृष्णा सिंह,राजेन्द्र भगत,श्यामबाबू भगत तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल थे ततपश्चात गोविंदचक में नयागांव, पहलेजा ओपी तथा सोनपुर थाना की पुलिस पहुंची हुई है।मृतक के शव के पास परिजनों के रोते रोते बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक रोडजाम था।
रिपोर्ट: – गोपाल सहनी, व्यूरोचीफ छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *