पकड़े गए ट्राली चोर: महज दो दिन में हाथ लगी कामयाबी से पुलिस को मिली वाह वाही

झाँसी/ पूँछ – एरच रोड नेशनल हाइवे ब्रिज के आगे बने राधे राधे कोठी से कुछ दिन पूर्ब रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों द्वारा कोठी पर खड़ी एक ट्राली चोरी कर ले जाने की सूचना व जितेंद्र यादव की लिखित तहरीर पर पुलिस ने 13 तारीख को ट्राली चोरी की रिपोर्ट दर्ज जांच सुरू कर दी

लेकिन घटना के दो दिन बाद ही पुलिस को चोरी गई ट्राली एक ट्रैक्टर में लगे होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली जिस पर थाना इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी ने तुरंत निर्णय लेते हुए उच्चाधिकारियों को पूरी घटना से अबगत कराया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मोंठ के दिशा निर्देशन में इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी ने टीम का गठन किया

जिसमे उपनिरीक्षक मुज्जमिल हुसैन , अशोक कुमार कांस्टेबल कोमल सिंह ,अशोक सिंह सहित चालक प्रदीप दुबे

गठित टीम ने मुखबिर के बताय स्थान बटाई सैयद की पर घेरा बंदी की जिसमे दौनो उपनिरिक्षक ने दो मार्गो का मोर्चा संभाला तो वही इंस्पेक्टर आर के त्रिपाठी को अपनी ओर आता हुआ देख कर छुपे हुए आरोपी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भागने लगे जबकि पुलिस वाले ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे चोरो में से दो को धर दबोचा जबकि तीन चोर भागने म कामयाब रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पकड़े गए चोरो को थाना लाकर पूँछ तांछ की गई जिसमें उन्होंने अपना नाम

देवेंद्र उर्फ लल्ली पुत्र लोकेन्द्र , दिलीप कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश दौनो निवासी गौती थाना एरच भागने बाले

बाबूलाल पुत्र देवीदीन नीवासी सेवडी थाना पनवाड़ी महोबा ,सुमित पुत्र कल्लू नि छोटी तरिचार थाना तरिचार जिला टीकमगढ़ ,सौरभ पुत्र लाल प्रताप निबसी नरबर जिला शिवपुरी
पुलिस ने मामले को धारा 379 ,411 में पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *