बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग सुलभ इंटरनेशनल शोसल सर्विस ऑर्गेनाइजेसन के संस्थापक डाक्टर विंदेश्वर पाठक के गृह क्षेत्र रामपुर बघेल पोहियार पंचायत में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का शुरुआत रा0म0 विद्यालय रामपुर बघेल से पूर्व मुखिया शिव कुमार सिंह मंटू एवं वर्तमान मुखिया संजू देवी के अध्यक्षता में किया गया । जिसमे पंचायत अंतर्गत सभी महादलित बस्ती में अभियान चलाया गया इस अभियान के देखते हुये पंचायत वासियो ने एक और शंदेश का आगाज किया जिसमें शुलभ इंटरनेशनल के ओर से नवनिर्मित दुर्गा मंदिर परिसर होते हुय पूरे पंचायत में अखंड दीप प्रज्वलित किया गया जो अपने आप मे प्रखण्ड में एक मिसाल है इधर लोगो का कहना है कि धन्य है उनके माता पिता जो आज हम लोगो को नया शंदेश दे रहा है जिससे मेरे पंचायत सहित मेरे प्रखण्ड का नाम रौशन हो रहा है । विदित हो कि डॉक्टर पाठक पदम भूषण पुरुस्कार से भी सम्मानित किए गए है , जो अपने आप मे प्रखण्ड में गर्व की बात है । इस कार्यक्रम के तहत पोहियार पंचायत के सैंकड़ो जनता के साथ-साथ सुलभ इंटरनेशनल के पटना इकाई के मुकेश कुमार पंडित एवं रामाधार सिंह के साथ शंभु सिंह, रामइकवाल पासवान लोजपा पंचायत अध्यक्ष, राजेश्वर सिंह, रबिन्द्र झा, रघुनाथ पाठक, गोविंद पाठक, सकेश कुमार, प्रेम सिंह इत्यादि लोगो ने बढ़ चढ़ का भाग लिया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक ने अपने गृह क्षेत्र में की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
