मार्टीनगंज/आजमगढ़-तहसील मुख्यालय पर स्थित विकासखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के पदाधिकारियों एवं समूह के महिलाओं के साथ बैठक कर समूह के सदस्यों को बैंक से मिलने वाले सहयोग पर चर्चा की गई ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित विकासखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) शशिभूषण द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों में बैंकों की भूमिका के बारे में बारे में चर्चा की गई तथा समूह को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कहा गया अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा उपस्थिति राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कर्मचारियों एवं शाखा प्रबंधक को गठित समूह को सीसीएल में काफी सहायता के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा अधिक से अधिक समूह को सीसीएल किया जाए ताकि उनके समूहों का लाभ मिल सके इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन गुलाबचंद सरोज द्वारा उपस्थित लोगों को समूह के प्रति सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया इस अवसर पर निदेशक आर सिटी रामानंद मिश्रा विमलेश कुमार सहित ब्लॉक क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़