गाजीपुर। सरकार की लाख चेतावनी के बाद भी सरकारी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को तैयार नजर नही आ रहे हैं। ऐसा ही मामला गाजीपुर में सामने आया है। जहां जिला पंचायत कार्यालय में पैर दबवाते हुये एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जिला पंचायत कार्यालय में तैनात राजस्व निरीक्षक संजय एक शख्स बड़े आराम से पैरों की मालिश करवा रहा है। आफिस में ही साहब पैरों के मसाज का मजा ले रहे है। आफिस में कामकाज निपटाने के बजाय राजस्व निरीक्षक पैरों की मालिश कराने में व्यस्त है। आफिस में सरकारी कर्मचारी के पैरों की मालिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने आफिस के दौरान ऐसी गतिविधियों में लिप्त कर्मचारी के खिलाफ जांच के बाद कार्यवाही का दावा किया है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट