शराब की दुकान में सेंध लगाकर व ताला तोड़कर हजारों की चोरी

सेवापुरी/वाराणसी- जंसा थाना के कुरसातो गांव में थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी शराब कीें दुकान में सेंध लगाकर , व देशी शराब के दुकान की शटर का ताला तोडकर चोर नकद समेत लगभग पचास हजार का शराब चुरा ले गये |घटना की सूचना मिलते ही डाग स्वायड व फ्रिगर पिंट की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और जांच की पड़ताल की!
बताया जाता है कि जंसा थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर जंसा – रामेश्वर मार्ग पर अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकान है| शुक्रवार रात को चोर अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर 8 हजार नकद व तीस हजार का शराब चुरा ले गये| जब कि देशी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गये एक हजार नकद समेत चार हजार की देशी शराब चुरा ले गये| बीयर की दुकान का ताला तोड पाने में सफल नही हो सके| शनिवार की सुबह देशी शराब के सेल्स मैन आशीष जायसवाल जब मौके पर पहुचे तो चोरी होने की जानकारी हुयी| जानकारी होते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुची|अंग्रेजी शराब के ठेकेदार प्रदीप जायसवाल गोसाईपुर जंसा व देशी शराब की दुकानके मालिक शीतला यादव जंसा निवासी बताये जाते है|घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार भी मौके पर पहुच गये और थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया |

रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *