निर्माणाधीन एप्रोच मार्ग के धसने से हादसे की संभावना

ग़ाज़ीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उत्तरौली गाँव के पास पडोसी राज्य को जोडने वाली निर्माणाधीन ताडीघाट बारा मार्ग पर नहर के ऊपर बनी नवनिर्मित पूल के दोनों तरफ एप्रोच के ठीक बगल में निर्माणाधीन मार्ग का एक हिस्सा धंसा जिसके चलते लोगों वहाँ दुर्घटना की संम्भावना काफी बढ गई है ।क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में कार्यदायी संस्थान एवं लोकनिर्माण विभाग के द्वारा मानक की अनदेखी की जा रही है, ग्रामीणों ने तो यहाँ तक कहा कि लापरवाही इस हद तक की अभी तक इसकी मरम्मत नहीं किया गया है ।मात्र बोरियों में दोनों तरफ किनारे मिट्टी, बालू बोरियों में भरकर रखकर अपने कार्यों की इतिश्री कर लिया, जबकि यह महत्वपूर्ण मार्ग पर दिन रात छोटे-बड़े लोडेड सैकडों वाहनों का आवागन लगातार बना रहता है, वहीं इस लापरवाही पर आम राहगीरों एवं वाहन चालको ने बताया कि इसके चलते दिन हो या रात्रि दुर्घटना की संम्भावना लगातार बनी हुई है । क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि चूंकि इस मार्ग के बिहार से जुडने के चलते इस मार्ग का महत्व आवागन करने वालों के लिए काफी बढ जाता है साथ ही समय के बचत के लिए लोग सीधा इसी मार्ग से यात्रा करते है चाहे वह वाहन छोटा हो या बडा या भारी मालवाहक वाहन इसी मार्ग से होकर देश के कोने-कोने जाते है ।लोगों ने बताया कि इस निर्माणाधीन मार्ग के उत्तरौली गाँव के पास नहर पर बनी थी।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *