पिंडरा/वाराणसी- पीएम मोदी द्वारा शनिवार को पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प के साथ शुरू हुए सफाई अभियान में सभी जगह सफाई अभियान चलाया गया। पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर ,जमापुर सिंधोरा, फूलपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी मंगारी समेत विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान के साथ जीवन भर अपने आसपास को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वच्छता के बाबत जानकारी देते हुए बच्चों को उनसे होने वाले लाभ हानि से अवगत कराया गया। इस दौरान शिक्षक मनोज सिंह,कमलेश पांडेय,विनोद कश्यप, राजेश सिंह, कुँअर पंकज सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी