छपरा/बिहार – जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी बुजूर्ग पंचायत में स्थित मस्जिद परिसर में काम करने के दौरान अचानक एक दिवार के गिर जाने से मस्जिद में काम करनेवाले दो मजदूर दब गए, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।ग्रामीणों की सहयोग से दीवार के नीचे दबे घायल मजदूर को निकालकर परिजनों ने आनन फानन में ईलाज कराने लिये के सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया । जहां घायल व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मस्जिद के अंदर के एक कमरा मे मरम्मती का काम चल रहा था। जिसमें दो मजदुर काम कर रहा था। इसी दौरान काम कर रहे मजदूर के ऊपर एक दीवार गिर गया जिसमे दोनों मजदुर दब गया था जिसमे एक मजदूर की मृत्यु हो गया।मृतक की पहचान ग्राम डुमरी बुजुर्ग,थाना नयागांव जिला सारण निवासी अब्दुल हदीस तथा घायल की पहचान असलम अंसारी के रूप में किया गया है।
रिपोर्टर- गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ छपरा