बरेली- स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज लोधीनगर चौराहा,शाही रोड रामलीला मैदान में सफाई अभियान का कार्यक्रम हुआ।
विधायक जी ने बताया यह 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह चलेगा माननीय श्री प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिया है यह 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गया है *स्वच्छता ही सेवा है* यह प्रत्येक नागरिक को जोड़ते हुए एक जन आंदोलन के रूप में शामिल किया जाना है इस संबंध में राज्यों और शहरों बड़े पैमाने पर नागरिकों को जोड़ते हुए मलिन बस्तियों में साफ सफाई श्रमदान और वृक्षारोपण स्वच्छता पेयजल स्वच्छता रैली व समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया जाएगा । आशुतोष त्रिपाठी ने बताया यह कार्यक्रम हर बार्ड में व हर स्कूल में स्वच्छता अभियान पर निबन्ध व सिलोगन व प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है कल नगर पंचायत की तरफ से रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे व कस्बे के लोग शामिल होंगे सभी को स्वच्छता के प्रीति जागरूक किया जायेगा।
अभियान में मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना, नगर पंचायत अध्यक्ष केपी मौर्य,अधिशासी अधिकारी, आशुतोष त्रिपाठी,
संजय चौहान,चक्रवीर सिंह चौहान,दीपक गोयल, राजीव गुप्ता, विक्रम सिंह, कैलाश शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मालती सिंह,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राम सिंह फौजी, गौरव मिश्रा, रमन जायसवाल,राजेश सक्सेना,रविन्द्र सिंह विशाल अग्रवाल, कन्हई लाल, दीपू सिंह विक्रम सिंह सुदीप गुप्ता, रवि मौर्य,सफाई अभियान में साथ रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक