दोहरे हत्याकांड में मरने वाला दूसरा युवक था 50 हजार का इनामी रईस बनारसी

वाराणसी- दशाश्वमेध क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई दो हत्याओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पहली वारदात दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पातालेश्वर मोहल्ले की है जहां के रहने वाला राजेश अग्रहरि को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं इसी थाना अंतर्गत नई सड़क के लंगड़ा हाफिज मस्जिद के गेट के पास 50 हजार का इनामी बदमाश रईस बनारसी घायलावस्था में में पड़ा मिला। उसे मण्डलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक ही थाना क्षेत्र में आधे घंटे के अंतराल पर हुए दो वारदातों से प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में लगी वाराणसी पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस दोनों मामलों के तफ्तीश में जुटी है। दोनों मामलों को क्रॉस फायरिंग के केस से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस राकेश वाले मामले को संपत्ति विवाद में हत्या बता रही।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राकेश की हत्या संपत्ति विवाद से जुड़ी हो सकती है। दोहरे हत्याकांड के तार को एसपी सिटी ने क्रॉस फायरिंग से जुड़ा हुआ बताया। श्री सिंह का कहना था कि तकरीबन साल भर पहले संपत्ति विवाद में ही राकेश ने अपनी सौतेली मां को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले में वह जेल में बंद था। हाल ही छूट कर वह बाहर आया था। उसी विवाद में इसकी हत्या की गई है।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर आनन फानन में पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया। मरने वाले दूसरे युवक के 50 हजार इनामी रईस बनारसी बताया जा रहा था। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल बुलवाया। अस्पताल पहुंचे उसके रिश्तेदार रईस की लाश देखते ही रोने लगे। रईस की एक जेब से नाइन एमएम की भरी मैगजीन और दूसरे जेब से आधा दर्जन कारतूस मिला है। वारदातस्थल से पुलिस ने नाइन एमएम का दो खोखा बरामद किया। रईस की तलाश वाराणसी, इलाहाबाद और कानपुर जिले की पुलिस के साथ ही एसटीएफ को 2015 से थी।
वारदात की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर आईजी रेंज विजय सिंह मीणा व एसएसपी आनन्द कुलकर्णी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना के बाबत जानकारी ली और परिजनों से पूछताछ किया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *