नयागांव रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की खुली पोल

छपरा/बिहार- जिला अंतर्गत सोनपुर रेल मंडल के नयागाँव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर चारो तरफ गंदगी फैला हुआ है । प्लेटफार्म परिसर में ही शौच का अड्डा बन गया है। रात्रि और अल सुबह में लोगो द्वारा प्लेटफार्म पर बैठकर रेलवे ट्रैक पर शौच किया जाता है । जिसके कारण प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर गंदगी और दुर्गन्ध के चलते आने जाने वाले लोग कठिनाई महसूस करते हैं।स्टेशन परिसर में एक शौचालय भी है , तो वह गंदगी के कारण हमेशा बन्द रहता है । जिससे नयागांव रेलवे स्टेशन से सफर करने वाली महिला यात्रियों को काफी परेशानी की सामना करनी पड़ती है।भारत सरकार और रेल मंत्रालय के तरफ से स्वच्छता पर करोड़ो रुपया खर्च करके जागरुकता फैलाने के बावजूद भी रेल प्रशासन स्वच्छ वातावरण नही बना पा रहा है । वैसे स्वच्छता दिवस पर रेलकर्मियों द्वारा हाथ मे झाड़ू लेकर प्लेटफार्म की सफाई जरूर की जाती है । लेकिन सोचने वाली बात है कि रेलवे पुलिस के रात्रिगश्ती होने के बावजूद भी प्लेटफार्म परिसर में शौच किया जाता है। लेकिन नयागांव रेलवे स्टेशन पर कार्यरत किसी भी कर्मचारी का नजर इसपर नही पड़ता है।ततपश्चात सोनपुर रेल मंडल प्रशासन को नयागांव स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रिपोर्ट, गोपाल सहनी- ब्यूरो , छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *