पुलिस ने ई-रिक्शा, स्कूटी व चार मोबाइल व नगदी समेत दो को किया गिरफ्तार

पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर पुलिस ने जनपद से चोरी कर फरार होने वाले दो शातिर चोरों को एक ई- रिक्शा व बाइक तथा मोबाइल व नगदी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सायंकाल में मुखबीर से सूचना मिली कि चोरों का एक गिरोह जिसका सरगना सीतापुर का रहने वाला है । वाराणसी शहर में विभिन्न जगहों से मोबाइल एवं ई-रिक्शा तथा स्कूटी चोरी करके वाराणसी से बाबतपुर की तरफ आ रहे है । यदि जल्दी किया जाये तो चोरो का सरगना व उसका साथी चोरी की स्कूटी इस सूचना पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा बाबतपुर चौराहे से पहले सीआईएसएफ गेट के सामने मुख्य रोड पर घेरा बन्दी करके ई- रिक्शा जिस पर स्कूटी लदी थी रोक कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम पंकज वाजपेयी पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार वाजपेयी निवासी रामघाट थाना कोतवाली जनपद वाराणसी हाल पता अहलादपुरा थाना मड़ियाहू जनपद लखनऊ बताया तथा ई-रिक्शा पर स्कूटी लेकर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत कुमार पाण्डेय उर्फ सुजीत पाण्डेय पुत्र सतेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी मदनापुर थाना सिन्धौली जनपद सीतापुर बताया । ई-रिक्शा का नम्बर यूपी 65 एफटी 6527 है। चालक पंकज वाजपेयी से ई-रिक्शा का कागज मांगा गया तो दिखाने से कतराता और बहानेबाजी रहा। तथा स्कूटी लिये बैठे व्यक्ति जिस पर स्कूटी नम्बर यूपी 32 सीके 9408 का भी कागजात नही दिखा पाए। दोनो व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनो ने बाताया कि ई-रिक्शा व स्कूटी चोरी की है। स्कूटी लखनऊ से चोरी किये थे। तथा ई-रिक्शा पाण्डेयपुर वाराणसी से चोरी किये है। जिसे लेकर हम लोग बेचने की फिराक में जा लखनऊ जा रहे थे। तदपरान्त पंकज वाजपेयी की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो कीमती मोबाइल तथा दुसरे व्यक्ति रंजीत कुमार पाण्डेय उर्फ सुजीत पाण्डेय की जेब से भी दो कीमती मोबाइल फोन बरामद व 26 सौ रुपये नगद बरामद हुई। मोबाइल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनो ने बताया मोबाइल फोन विभिन्न जगहो से चोरी किया था उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार युवकों को 409, 411व 414 के तहत शुक्रवार को जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में थाना कैन्ट में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बाबतपुर चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान सहित पूरी पुलिस टीम शामिल थी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *