वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार नहर के पास एक खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर अचानक घुसी एक कार से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रात में कटारी, चोलापुर निवासी आशीष सिंह(45) और गुड्डू सिंह (50) अपने बेलवा बाबा में बन रहे मकान पर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही दूसरी कार के रोशनी से चकमा खा कर अनियंत्रित हो गए और उनकी कार किनारे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि काफी दूर तक के लोग किसी अनहोनी की आशंका से दौड़ पड़े। कार में सवार दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है।
सूचना पाकर पहुँचे चोलापुर कथानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचवाया जहाँ से स्थिति को देखते हुए घायलों को पंडित दीनदयाल अस्पताल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी