मध्यप्रदेश/तेंदूखेड़ा – भोंडी तिराहा हनुमान मंदिर में 20 अगस्त से प्रारम्भ हुई अखंड रामायण का पाठ 10 अगस्त सोमवार को समापन हुआ । जिसके बाद पूजन हवन कन्याभोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
हनुमान मंदिर में भोंडी ग्राम सहित छेत्र के जन सहयोग से प्रत्येक वर्ष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें दोनों भोंडी, झरोली, नरगुआं, तेंदूखेड़ा सहित दूर दूर से आकर लोगों ने रामायण पाठ में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाया गया।
सन 1999 में हुआ था मंदिर का निर्माण:-
ग्राम भोंडी के यशवंत सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य छेत्र के जन सहयोग से 1999 में कराया गया था । बताया जा रहा है की इस स्थान से आस पास के कई गांव सहित दूर दूर तक के लोगों की आस्था बनी हुई है । और माना जाता है कि यहां अर्जी लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं । वहीं दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि मैं पहले कभी कभार मंदिर दर्शन करने आया करता था लेकिन मेरी अमुक मनोकामना थी जो इस स्थान से पूरी हुई और तभी से मैं मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों में पूरी निष्ठा और श्रद्धा से सम्मिलित रहता हूँ।
मंगल और शनिवार को पहुंचते हैं अधिक संख्या में लोग:-
वहीं मंदिर के पुजारी महेश प्रसाद उपाध्याय ने बताया की यहां होने वाले सभी आयोजनों में छेत्र की जनता का भरपूर सहयोग रहता है और प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को लोग यहां पहुंचकर पूजन वंदन करते हैं , और प्रसाद चढ़ाते हैं ।
सोमवार को हवन तथा भंडारे के कार्यक्रम में गुट्टी ठाकुर,(सरपंच ग्रा.पं.झरोली )श्री साहब सिंह ,परम महोबिया.ठाकुर यशवंत सिंह ,दीपक विश्वकर्मा,करन उपाध्याय , गुलाब सिंह,मुकेश यादव(पट्टीदार),विपिन ठाकुर,निरपत ठाकुर,संतोष यादव (पूर्व सरपंच),केशरी सिंह लोधी,तरवर महोबिया,पंचम सिंह,कल्याण सिंह,दीनासिंह,खिलाएं सिंह,गोपाल सिंग,अरविन्द मोदी ,कैलाश सेठ ,सुरेश सेठ,चित्तर पाल,दामोदर पाल,खुसिराम यादव सहित छेत्र के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।
– विशाल रजक दमोह,मध्यप्रदेश