जन जीवक कल्याण संघ द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

बिहार:( हजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के कन्हौली विशनपरसी पंचायत के मानपुरा गाँव के आर. जे.सी.में जन जीवक कल्याण संघ का वार्षिकोत्सव समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन जन जीवक कल्याण संघ के राष्टीय अध्यक्ष डाँ. रविन्द्र ठाकुर ,कन्हौली विशनपरसी पंचायत के उप मुखिया राम प्रवेश राय,ललिता देवी कुशवाहा (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा), आदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस वार्षिकोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य के हितो को देखते हुए जन जीवक कल्याण संघ से जुरे लोगों की सराहना की और कहा कि आम जनता को भी चाहिए कि आपने जो स्वास्थ्य को देखते हुए संस्था के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि आमजनो को मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि से बचने और जागरूक होने का आह्वान किया।इस वार्षिकोत्सव समारोह में स्वास्थ्य सलाहकार का प्रशिक्षण ले रहे अभ्याथियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इस मौके पर सदस्य सलाहकार समिति अरसद कमाल, प्रदेश सचिव उदय चन्द्र यादव, संयोजक गुड्डू कुमार सिंह, श्री हास्पिटल के संचालक विक्की कुमार, महेन्द्र यादव, हाजीपुर के संयोजक संजय कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य सलाहकार रीणा, रूबी, रिन्कु, निभा, काजल, डाँली , सुमन, पंकज,शेखर,अंकित,नाथु रजक, आदि के साथ हजारों लोग इस समारोह में उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आर. जे. सी. सेन्टर सह जन जीवक कल्याण संघ के अध्यक्ष तिरहुत प्रमंडल युवा संघर्ष मोर्चा के प्रमोद कुशवाहा ने किया।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *