सड़क पर जल जमाव होने से हो रही परेशानी:गिरकर हो रहें राहगीर घायल

वाराणसी/जंसा -थाना क्षेत्र के रामेश्वर बाजार में दुकान के सामने जल जमाव को लेकर आज दोपहर दो बजे बाजार वासियों ने चक्का जाम कर जमकर धरना प्रदर्शन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर बाजार में बरसात का पानी निकलने की ब्यवस्था न होने से दुकानदारो के साथ राहगीरों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार राहगीर बाइक से गिर भी चुके है इसके बाबत दुकानदारों के साथ क्षेत्रीय लोगो ने भी कई बार विधायक व अधिकारियों को सुचित किया लेकिन आज तक जल निकासी हेतु कोई ब्यवस्था नही हुई आज भी दोपहर में दो अज्ञात बाइक सवार रोड किनारे फिसल कर गिर पड़े इस बात को लेकर आज दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और वह चक्का जाम कर प्रशासन बिधायक के खिलाफ मुर्दाबाद का नारेबाजी करने लगे जैसे ही इस बात की जानकारी जंसा पुलिस को मिली वह मौके पर पहुँच कर लोगो को समझाने बुझाने लगी लेकिन बाजार वासी नही माने अंत मे जंसा एसओ मनोज कुमार ने लोगो के सामने एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह से टेली फोन वार्ता कर समस्या से अवगत कराया इस पर उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण हेतु आस्वासन दिया तब जाकर बाजार वासी मान गये और जाम समाप्त किया लगभग एक घण्टे चक्का जाम के चलते जंसा वाया रामेश्वर रोड पर वाहन की लंबी कतारें लग गयी थी लगभग तीन बजे चक्का जाम समाप्त हुआ।

रिपोर्टर – एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *