सहारनपुर – देश मे बढ़ी पेट्रोल पदार्थो की कीमतों के विरोध में तथा देश की अर्थ व्यवस्था बंग्लादेश से भी पीछे धकेलने वाली मोदी सरकार के विरोध में 10 सितंबर के कांग्रेस के बन्द के आह्वान पर यहां कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने वाले अनार्थशास्त्री मोदी ने देश को 20 साल पीछे धकेल दिया है- उन्होंने बताया कि बन्द जबरन नही कराया जाएगा बल्कि व्यापारी और उद्धमि संस्थाओं से सहयोग का आह्वान किया है की वो भी आम जनता के हितों की लड़ाई के लिए वे भी सहयोग करें- उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनते ही पेट्रोल पदार्थो को जी एस टी में शामिल किया जाएगा जिससे प्रत्येक लीटर पर 22 रुपये का फर्क पड़ेगा- जिस पर मोदी सरकार वर्तमान में डाका डाल रही है- कांग्रेस अध्यक्ष शशि वालिया ने कहा कि ज़िले के प्रत्येक ब्लॉक और कस्बे में वहां के अध्यक्ष आंदोलन करेंगे और बन्द में सहयोग की ओइल करेंगे तथा घंटाघर पर धरना एवम प्रदर्शन भी किया जाएगा-पत्रकार वार्ता में विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जावेद साबरी, लियाकत अली एडवोकेट, संजीव कौशल, इमरान कुरेशी, अशोक सैनी, परवीन चौधरी,नसीब खान, राकेश वर्मा, अमित कंबोज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर