कर्ज न चुका पाने से परेशान युवक ने घाघरा नदी मे कूदकर दी जान

बहराइच- घाघरा नदी में पिलर दो के पास एक मोटरसाइकिल UP 32 C Y/0730 सीबीजेड खड़ी है जिस पर शर्ट रखा हुआ है तथा जूता बाहर निकाल के रखा हुआ है लगता है कोई व्यक्ति घाघरा में कूद गया है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर जांच किया तो पाया की शर्ट की जेब में एक सुसाइड नोट तथा डिग्गी में एक कॉपी में भी सुसाइड नोट अंकित किया है जो एक ही है तथा उसमें अंकित किया है कि कर्ज के कारण परेशान होकर खुदकुशी कर रहा है सुसाइड नोट में अपने घर का पता वह मोबाइल नंबर भी अंकित किया है पता में 392 133 मैदान ए टी एच खान कश्मीरी मोहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ लिखा है। आसपास कहीं कोई दिखाई नहीं पड़ने पर और खुदकुशी की आशंका को देखते हुए गोताखोरों को तलाशने के लिए घाघरा नदी में रवाना किया गया ।मौके पर पुलिस बल भी तलाश में लगाया गया ।

– बहराइच से आशीष कुमार मौर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *