आजमगढ़- वेदांता हॉस्पिटल के प्रबंधक ने बताया कि कैंप में बाढ़ पीडितों के स्वास्थ्य की जांच के साथ.साथ मुफ्त में दवाईयां भी दी गयीं । कैंप में आये सभी लोंगों ने जांच कराई। चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आये सभी लोगों का नि:शुल्क जांच परामर्श और दवा दी। चिकित्सकों ने सिर दर्द सर्दी, खासी ,बुखार, डायरिया त्वचा संबंधित समस्याओं का इलाज किया तथा इन बिमारियों से बचने का उपाय भी बताए। जिसमें लगभग 500 से 550 बाढ़ पीडितों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ.साथ मुफ्त में दवाईयां भी दी गयीं। इस राहत शिविर के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान श्री पल्टन यादव, महा प्रधान भाने यादव, छोटे लाल निषाद, गुड्डू यादव मोदी यादव एवं अन्य ने सहयोग किया ।राहत शिविर में अब तक शिला,उर्मिला, राज बहादुर, भीम ,बैरागी , सिरपती लीलावती दीपक राम सिंगार सहित लगभग 500 से 550 का इलाज किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के सह प्रबंधक विशाल जायसवाल एवं ऋत्विक जायसवाल के साथ डॉ वीरेन्द्र यादव डॉ राकेश यादव पंकज यादव शेरू सिंह सहित अन्य टीम मेम्बर्स सूरज सिंह पूजा जायसवाल, देवमती, करिश्मा, सुषमा प्रतिभा, रीना , नीतू एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़