*चेतावनी के बाद भी बिक रही किताबें व खाद्य सामग्री
*दरगाह कर्मचारी रहते है ड्यूटी से नदारद
*लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही- अंसारी
रूडकी/ पिरान कलियर- दरगाह साबिर पाक मे हाल ही मे बनी नियम शर्तो की दरगाह के कर्मचारी ही जमकर धज्जियां उडा रहे है ।हाल ही में दरगाह प्रबंधतन्त्र ने दरगाह शरीफ मे किसी भी चीज की बिक्री व दरगाह मे सोने लेटने पर रोक लगा दी है ।और दरगाह परिसर मे चेतावनी बोर्ड भी लगा रखे है ।लेकिन उसके बाद भी दरगाह परिसर मे किताबें व खाद्य सामग्री बिक रही है ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दरगाह परिसर मे किताब बेचने वाले खाद्य सामग्री बेचने वाले व भिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है ।जो नियमशर्तो का उलघंन है । सूत्रो ने यह भी बताया कि मंगलवार की सुबह दरगाह के दो कर्मचारी व पीआरडी का जवान मौजूद थे वो भी दरगाह शरीफ मे बाकी पूरे दरगाह परिसर मे एक भी कर्मचारी मौजूद नही था ।अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है जब दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर थे और वो भी दरगाह शरीफ मे थे वो कैसे दरगाह परिसर मे किसी को देख सकते है । तो क्या इतने बडे दरगाह परिसर और कर्मचारियों की ड्यूटी नही होनी चाहिए या फिर चेतावनी बोर्ड के सहारे ही दरगाह की व्यवस्थाओ को चाकचौबंद करना चाहते है ।खैर जिस तरह चेतावनी बोर्ड पर चस्पा नियमशर्तो की दरगाह कर्मी व किताबें बेचने वाले खाद्य सामग्री बेचने वाले जमकर धज्यिया उडा रहे है उससे तो साफ जाहिर होता है कि दरगाह प्रबंधतन्त्र चेतावनी बोर्डो के सहारे ही दरगाह की व्यवस्थाओ को चाकचौबंद करना चाहते है ।क्योंकि पूरे दरगाह परिसर मे एक भी दरगाह कर्मचारी नही दिखाई देता । जबकि यह जिम्मेदारी दरगाह कर्मचारी के दरगाह मे तैनात पीआरडी के जवानों की भी बनती है लेकिन वो भी दरगाह मे चादर फूल पेश कराते देखे जा सकते है ।जब सब के सब दरगाह मे फूल चादर ही पेश कराने लगेगे तो इतने बडे दरगाह परिसर का हाल कौन देखेगा ।इसलिए दो दरगाह कर्मचारियों के भरोसे दरगाह की व्यवस्था चल रही है वक्क बोर्ड सीईओ अब्दुल अलीम अंसारी का कहना है कि इस विषय मे जांच की जाएगी जिस कर्मचारी की लापरवाही सामने आयेगी उसको एक बार चेतावनी दी जाएगी अगर दोबारा वही गलती सामने आयी तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
अब आप खुद देख सकते हो यहां भी देखो वहा भी अब तो दरगाह कार्यालय मे भी देखो बस चेतावनी ही लगी है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट