मुजफ्फरनगर- वाहन चैकिंग कर रही पुलिस पर बाईक सवार दो बदमाशों ने फायर कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए भाग रहे बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंके जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई । जिसके चलते गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तो वहीं दूसरा ईख के खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा । सूचना मिलते ही आस पास के थानो के फ़ोर्स सहित पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे घटना स्थल जहां खेतों में फरार हुए बदमाश की तलाश जारी थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी की चौकी गांधी नंगर पर एस आई अजय कुमार और एस आई नरेश भाटी वाहन चैकिंग करा रहे थे ।तभी सामने से एक बाईक पर सवार दो युवक मुँह ढके आ रहे थे पुलिस द्वारा जब बाईक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो बाईक सवारों ने चैकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और फरार होने लगे ।
फायर होते ही किसी तरह पुलिस ने अपनी जान बचाई और भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के साथ ही कंट्रोल रूम को बदमाशों की लोकेशन सम्बंधित सूचना दी।
बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिस भी चौकन्नी हो गई और आस पास के थानो की पुलिस के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल की और दौड़ पड़े।
उधर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस से अपने आप को घिरा देख दोबारा पुलिस पर फायर झोंक दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए भाग रहे बदमाशों पर फायर किये जिसके चलते एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गया वहीं दूसरा बदमाश ईख के खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा ।
घायल बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से , एक 315 बोर का तमंचा 4 जिंदा व् दो खोका कारतूस सहित एक स्पेलण्डर बाईक बरामद हुई ।
पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को अपना नाम अजय शर्मा पुत्र रामसमुज निवासी रोहाना मिल थाना शहर कोतवाली बताया है ।
पुलिस ने जहां घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेज दिया वहीँ मोके पर पहुंचे आलाधिकारियों की मौजूदगी में फरार हुए बदमाश की तलाश में ईख के खेतों में कॉम्बिंग भी की लेकिन सफलता नही मिली ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह