पिंडरा/वाराणसी-आपसी विवाद को लेकर लामबंद होकर दुकान पर चढ़कर मारने पहुँचे दबंगो को ग्रामीणों के विरोध व पिटाई से उन्हें उल्टे पाव भागना पड़ा। वही घटना में प्रयुक्त बाइक को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की गोढिया गांव की है।
बताया जाता है कि गोढिया निवासी प्रभुपाल व कृपा के बीच एक दिन पूर्व वाद विवाद हुआ था।जिसमे गोढिया निवासी मोहम्मद अनीस ने बीच बचाव कर दिया था।जिससे खुन्नस खाये पड़ोस गांव उदपुर और गोढिया के कई दबंग किस्म के युवक सोमवार को दोपहर एक बजे जब वह अपने साईकिल की दुकान पर था तभी बाइक से पहुचे लोगो ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। उसके चील्लाने पर आसपास के ग्रामीण पहुच गए और पिटाई कर रहे दबंगो को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिए। ग्रामीणों के तेवर देख दबंग एक बाइक छोड़ भाग निकले।ग्रामीणों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुचे फूलपुर इंस्पेक्टर सुदेश कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेते हुए दबंगो के घरों पर दबिश दी लेकिन कोई नही मिला।
वही सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अनीस को पिंडरा पीएचसी पर भर्ती कराया गया। मोहम्मद अनीस के मुताबिक दबंग असलहा भी लिए हुए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी