रूडकी/हरिद्वार- मंगलौर थाना क्षेत्र में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पिछले दो साल से यहां अवैध तरीके से रह रहा था। यहां वह राज मिस्त्री का काम करता था। बांग्लादेशी का नाम अलाउद्दीन पुत्र हकीमुल्ला है और यहां भगवानपुर में उसने शादी भी कर ली थी जिसके तीन बच्चे भी हैं।
मंगलौर पुलिस के मुताबिक अलाउ्दीन हरिद्वार में दोबारा पकडा गया है। एक बार इसे बांग्लादेश छोडा जा चुका था लेकिन दोबारा अवैध तरीके से बांग्लादेशी भारत में घुस आया। मंगलौर थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अलाउद्दीन को 2014 में भी पकडा था और इसे इसके देश भेज दिया गया था लेकिन दोबारा ये वहां से आ गया। पूछताछ में अलाउद्दीन ने बताया कि नदी के रास्ते से भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं, खासतौर मानसून सीजन में ये लोग घुसपैठ करते हैं जब नदी में बाढ के कारण सीमाओं पर लगी तार बाड बह जाती हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कलियर से भी बांग्लादेशी को पकडा गया था।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट