झांसी। इश्क में पागल प्रेमी ने घर पहुंचकर अपनी प्रमिका की धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी है। इतना ही नहीं बचाने पहुंचे मृतका के भाई-बहन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये। यह घटना हुई है झांसी के मऊरानीपुर थानान्तर्गत रानीपुर कस्बे में। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी जिले में मऊरानीपुर थानान्तर्गत रानीपुर कस्बे के खुशीपुरा में रहने वाले कन्हैयालाल की बेटी नीलम की शादी बेलाताल में हुई थी। शादी के बार ससुराल में नीलम का अपने पति से विवाद होने लगा। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि उनमें तलाक की नौबत बन गई। इसके बाद नीलम अपने मायके आकर रहने लगी। जहां झांसी में बंगरा ब्लॉक के चोकरी गांव में रहने वाली नरेश नीलम की दोस्ती हो गई। यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें इसका पता भी नहीं चला। इसी प्यार के दौरान अचानक उनमें किसी बात को लेकर तकरार हो गई। जिससे नीलम नाराज हो गई। फिर क्या था नीलम के प्रेमी नरेश ने कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। आखिर में आज वह नीलम के घर पहुंचा। जहां नरेश ने धारदार हथियार से नीलम की गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख जब नीलम का भाई राहुल और बहन पूजा उसे बचाने पहुंची तो उस पर भी हमला करते हुए नरेशा भाग गया। इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
झाँसी से अमित जैन