मीरजापुर- मामला हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज तिराहे का है पुलिस अधीक्षक शालिनी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण में गिरफ्तारी है चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी हलिया द्वारा गैंगस्टर एक्ट तथा लूट आदि की घटना में वांछित अपराधी राजू नट पुत्र बब्बू नट निवासी डेमरिया थाना कोरांव जनपद इलाहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह हालिया पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योकि यह एक बड़ा शातिर किस्म का अपराधी है इस आरोपी युवक पर कई मामले दर्ज है और यह इलाहाबाद जिले का रहने वाला है इसकी खोजबीन काफी दिनों से कराई जा रही थी लेकिन यह मिल नही रह था आज अचानक मिलने पर पुलिस विभाग ने तनिक भी देरी न करते हुए इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस अभियुक्त के ऊपर गैंगस्टर एक्ट व धारा 392,411,120B के तहत मामला दर्ज था। जिसमे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
– मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
