बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग-सेन्टर ऑफ एक्सलेंस फ़ॉर फ्रूट देसरी वैशाली (सहदेई बुज़ुर्ग के शाहपुर तोई) के तहत कृषि उधायन इंडोज इजरायल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया । जिसमे किसानों के लिये प्रशिक्षण एवं लैब की व्यवस्था होगी । शिलान्यास के बाद मंत्री ने किसानों को अपने संबोधन में कहा , कि आप अभी जिस प्रकार सब्जी की खेती करते है, जिसका सही मुनाफा नही मिल पाता है जिससे आप सभी चिंतित रहते है। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नही क्योंकि आप की सब्जी अब विदेशो में बेचा जायगा । हमारी सरकार की प्रयास से सब्जी भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बस आपका साथ चाहिये ये भवन का निर्माण 25 एकड़ भूमि में 572.85 लाख में किया जाना है । फिलहाल 10 एकड़ भूमि में हाईटेक पॉली हाउस के तहत सीडलिंग की तैयारी की जाती है। और आम, अमरुद, केला, अनानास, अनार इत्यादि की बीजो से पौधे को तैयार किया जाता है ,और बिहार के सभी जगहों पर इसकी पौधों को भेजा जाता है। इस मौके पर जिला पार्षद 35 जसबीर कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, राजेश चंद्रवंशी, चंद्रशेखर चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी इत्यादि उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
कृषि उधायन इंडोज इजरायल प्रोजेक्ट का किया कृषि मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार ने शिलान्यास
