वाराणसी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वही मुख्यमंत्री ने वाराणसी में चल रही योजनाओं की एक-एक कर विस्तार से समीक्षा की। एनएच हाईवे वाराणसी- सुल्तानपुर-लखनऊ को फरवरी 2019 तक पूर्ण करने को कहा ।कहा कि इससे लखनऊ की यात्रा बहुत ही सुगम हो जायेगी। वीएचयू के कार्यो में तेजी से कार्य कर जनवरी 2019 तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिए। वही सर सुंदरलाल चिकित्सालय कबीरचौरा, पं०दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। 100 बेड के मैटरनिटी अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा अच्छी रही।
वही पराग डेयरी रामनगर में 4 लाख लीटर क्षमता का प्लांट लग रहा है। उसे ठीक से संचालन हेतु सितंबर में 15000 दुग्ध समितियां बनवाने तथा उनका सम्मेलन कराने के लिए निर्देश दिया। बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र, रामनगर चिकित्सालय, गंगा प्रदूषण नियंत्रण दीनापुर व गोइठहा एसटीपी कार्य की प्रगति की समीक्षा की। शाही नाला की सफाई कार्य को नवंबर तक पूरा कराने को कहा। उन्होंने सीवर सफाई में सुरक्षा मानकों को ध्यान रखने के विशेष निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरुणा नदी चैनेलाइजेसन कार्य, सारनाथ में लाइट, साउंड एवं ध्वनि व्यवस्था कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने को कहा। शहरी गैस वितरण परियोजना का पहला चरण का कार्य पूरा हो गया है दूसरे चरण में 15000 गैस कनेक्शन हो गए है। मुख्यमंत्री ने कहां की काशी में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसें भी चलाये जाने के लिए कहा। डीजल पेट्रोल के वाहन रिप्लेस हो ऐसा प्लान तैयार किए जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
उन्होंने आईपीडीएस की समीक्षा के दौरान खोदी गई सड़क 1 सप्ताह में हर हाल में दुरुस्त करा दिया ताकि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। काशी की सड़कों पर गड्ढा नहीं होना चाहिए। ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी गाँव का विधुतीकरण करने तथा 31 दिसंबर तक सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर गांव-गांव में विधुत उत्सव मनाया जाने के लिये कहा। कन्वेंशन सेंटर एवं कान्हा उपवन की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी विशेष है, इसका पूरे विश्व में संदेश जाता है। यहां पर देश- विदेश के पर्यटक आते हैं। यहां की विशेष प्राथमिकता है। महिलाओ की सुरक्षा के लिए यह सरकार पहले दिन से ही संवेदनशील है। वही थानाध्यक्षों की तैनाती के बारे में मेरिट पर करने को कहा । अपराधी पुलिस के टारगेट में हो। गैर कानूनी कार्य में पुलिस की संलिप्तता कतई नहीं होनी चाहिए। थाने क्राइम फ्री बने। थाना, तहसील एवं चकबंदी आदि कार्यालयों में आमजन कार्य से जाते हैं। वहां से अवैध पैसा वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। यह संदेश नीचे स्तर तक पहुंचाये जाने हेतु अधिकारियों को दिशा- निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू कराए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। काशी में सुबह एवं सायं को भीड़ होती है ,उस समय पुलिस की फुट पेट्रोलिंग कराए जाने हेतु उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया। सड़क को चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी दिखे तथा डायल 100 जीरो टाइम रिस्पांस करें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनवरी, 2019 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन वाराणसी में होना है। इससे पूर्व काशी स्वच्छ, सुंदर एवं घटना विहीन बने। काशी की सभी सड़कें, गलियां साफ-सुथरी एवं गड्ढा मुक्त तथा प्रकाश व्यवस्था से जगमग होनी चाहिए। काशी आने वाला हर व्यक्ति अच्छा भाव लेकर यहां से जाएं। ताकि विश्व मे अच्छा संदेश जाए।
वही बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रिंग रोड व एसटीपी का निरीक्षण भी किया
बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर, सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी