सीतापुर/ सेवता- विधानसभा में विकास कार्यों को गति प्रदान करने और यहां शासन की योजनाओं का लाभ जन सामान्य को दिलाने को लेकर शनिवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने अधिकारियों के साथ ब्लॉक रेउसा, रामपुर मथुरा के कई गांवों का दौरा किया इस दौरान विधायक ने बताया कि दोनों ब्लॉकों में डिग्री कॉलेज ,इंटर कॉलेज, पालीटेक्निक ,व ITI के कई प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं जिसको लेकर अधिकारियों की टीम ने सेवता विधानसभा के गांव में जाकर निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारियां ली हैं विधायक ने बताया उनका प्रयास है सेवता विधानसभा जो कि प्रदेश की 10 उन विधानसभाओं में हैं जो सर्वाधिक पिछडडी विधानसभाएं हैं यहां शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की अत्यधिक आवश्यकता है इसको लेकर कई प्रस्ताव शासन को दिए गए थे शासन ने उसके बाद अपने विभागीय अधिकारियों को यहां भेजा है इन अधिकारियों ने दोनों ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया है इन गाँवो में जमीनी व मौजूद मूलभूत सुविधाएं शैक्षिक स्तर यातायात व अन्य जानकारियां एकत्र की गई है जल्द ही अधिकारियों की टीम अपनी रिपोर्ट प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजी थी जिसके बाद यहां विकास कार्यों को लेकर अच्छा माहौल बन सकेगा विधायक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य कराने व शासन की योजनाओं की जानकारी व लाभ जनता तक पहुंचाने को लेकर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान विधायक ओमप्रकाश मिश्रा सहित कई विभागों के अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
बॉक्स
रामपुर मथुरा के ग्राम टिकठा में अटल वाटिका भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचन्द्र दीक्षित उर्फ आडवाणी के द्वारा बनाई गई शनिवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने इस वाक्य में वृक्षारोपण किया इस दौरान आडवाणी ने बताया कि वह अटल वाटिका उद्घघाटन के दिन अपने नेत्रदान की घोषणा करते है। अध्यक्ष लक्ष्मी मौर्य बिक्कू अवस्थी मनोज सिंह चन्द्र प्रकास तिवारी मुन्ना बमां बैजनाथ निषाद कृष्ण गोपाल तिवारी छोटकन्नू अवस्थी केशव अवस्थी प्रधान राममनोरथ अवस्थी प्रधान मुकुंद तिवारी प्रधान पुत्तन दीक्षित आड़वानी , हरी नेता मौजूद रहे।
– सेवता सीतापुर से सचिन सक्सेना की रिपोर्ट