बड़ागाँव। थानाक्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर गांगकला खुर्द गांव के पास देर रात अचानक टुट गई जिससे सैकड़ौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई साथ ही पानी गांव की तरफ बढ़ने लगा जिससे गांव की मस्जिद भी जलमग्न हो गई जिस कारण आज सुबह नमाजियों को दुसरे जगह नमाज पढ़ना पड़ा ।
गांगखुर्द ( बगीयां) मौजा के पास देर रात क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक रजवाहा की मुख्य नहर अचानक टुट गई नहर में टेल तक पानी का बहाव होने के कारण खेतों की तरफ काफी तेज गति से जल प्रवाह होने लगा सुबह नहर टुटने की जानकारी जब गांव वालों को हुई तब तक सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गई तथा पानी गांव में बस्ती की तरफ बढ़ने लगा । आनन फानन में गांव वालों ने किसी तरह पानी का बहाव नदी में जाने वाले नाले की तरफ मोड़ते हुये इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को दिया यदि पानी का बहाव गांव वाले नहीं मोड़े होते तो बगीयां बस्ती के साथ ही आसपास के कई गांवों की फसल जलमग्न हो जाती जिससे किसानों को काफी नुकसान होता । समाचार दिये जाने तक सिंचाई विभाग के कर्मचारी कटे हुये नहर को बंद करने का प्रयास कर रहे थे ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागांव