बिहार: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा पर आपराधियों ने सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए,स्थानीय निवासी अंजार अहमद उम्र लगभग 34 वर्ष को गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर मुसरीघरारी पुलिस पहुच कर बुरी तरह घायल युवक को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की स्थिति काफी नाजुक बना हुआ है, जिंदिगी और मौत के बीच युवक जूझ रहा है। जिला में आज अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या करना और लूटने का सिलसिला तीसरा दिन भी जारी रहा। अब तो अपराधियो ने आज साबित कर दिया जिला में अब अपराधियो का राज चलेगा। वहीँ अपराधियो के चाहने पर ही जीवित रह सकता है। क्योंकि अब लगता है जिला पुलिस की बस की बात नही है। वहीँ बिहार पुलिस के मुखिया को अब तक समस्तीपुर जिला का अपराध नजर नही आ रही है। जिला में विषेस पुलिस बल को भेजकर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। वहीँ जिला वासियो को अपराधीओ के सामने भेज कर बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए अपराधियों ने युवक को गोली मार किया जख़्मी
