मीरजापुर- सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आधार कार्ड से हेराफेरी कर खाद्यान्न घोटाला। मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी दुकानदारों का दुकान निलंबित कर दिया है और साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ई पास मशीन के जरिए लाभार्थी के आधार में फर्जी आधार जोड़कर किया गया यह घोटाला वही जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि जिले में कुल नौ दुकानों को संदिग्ध पाया गया। जब जांच कराया गया तो आठ दुकानों पर गड़बड़ी मिला जिसके आधार पर कारवाई की गई है। जिन कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उनमें मंगला प्रसाद ,मनोज कुमार ,राजेंद्र प्रसाद प्रसाद गोपीनाथ, विजय कुमार ,साबुद्दीन, हनुमान दास शामिल है।
– मिर्जापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
खाद्यान्न घोटाला मामले में कार्यवाही करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज
