पूंछ/झांसी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है जहाँ पहले वाटर लेबल के चलते पीने के पानी व सिचाई के पानी की किल्लत बनी हुई थी वही अब मूसला धार बारिश के कारण ग्राम फतेहपुर स्टेट में कई पक्के व कच्चे मकान गिर गए है हालात यह है कि कई कच्चे मकानों में रहने वाले लोग तो बेघर ही हो गए है बारिश से गिरे मकानों में रामराजा पुत्र प्रभूदयाल ,नीलम पत्नी नीलू , तुलसीराम पुत्र हरलाल, लाखन पुत्र हरलाल ,शुगर सिंह पाल पुत्र हरप्रसाद , धर्मेन्द्र पुत्र भगवान सिंह आदि के मकान गिर कर जमीदोज हो गए है।
वही ग्राम बरोदा व बाबई के संपर्क मार्ग पानी के वहाव के कारण पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है जबकि ग्राम बाबई में कई ग्रामीणों द्वारा पानी के नाले को अवरुद्ध कर चबूतरा बना लिया है जिसके कारण पानी का वहाव रूक गया है जिसके कारण मुख्य मार्ग पर भर गया है सूचना पर पहुँचे थाना पूंछ से करन सिंह समेत चालक प्रदीप दुबे कांस्टेवल अशोक पुष्पेंद्र सहित कानूनगो रविन्द्र कुमार मौजा लेखपाल सहित ग्रामीणों की सहायता से अवैध रास्तो को काट कर पानी के बहाव को नहर की तरफ मोड़ा गया।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी