सर्राफा व्यापारी से फोन पर मांगी 8 लाख की रंगदारी

आजमगढ़ – तहबरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक सर्राफा व्यवसायी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगी । रंगदारी न देने पर उसे जानमाल की धमकी दी है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी क्षेत्र के सेमरी निवासी गनेश उर्फ सुरेश सेठ पुत्र रामबली सेठ ने तहबरपुर थाना में अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुरेश सेठ की पंडिताइन पुलिया के पास आभूषण की दुकान है। पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि उसके मोबाइल फोन पर मंगलवार की शाम उस समय फोन आया जब वह अपनी दुकान पर बैठा था। फोन करने वाले व्यक्ति ने परिचय पूछने के बाद बोला ‘ज्यादा कमा रहे हो,आठ लाख रुपये दे दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा’। इसके बाद से ही व्यवसायी के साथ ही उसके परिवार के लोग काफी भयभीत हैं, पीड़ित व्यवसायी ने उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर तहबरपुर पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछे जाने पर तहबरपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि जिस नंबर से फोन किया गया है उसे सर्विलांस पर लगाकर फोन करने वाले व्यक्ति का लोकेशन के साथ ही उसके बारे में पता कराया जा रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी होने के बाद ही मामला का खुलासा हो सकता है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *