बिहार: समस्तीपुर जिले के ताजपुर रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने आज दोपहर दो, ढ़ाई बजे के बीच अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर 52 लाख 74 हजार 700 सौ 29 रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर फरार हो गया। वहीं जख्मी कैश वैन गार्ड को इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ मृत गार्ड की पहचान बंधु राय के रूप में की गयी है। वह विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। मालूम हो कि लूटा गया रुपया एलआइसी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था। सूचना मिलते ही एस पी दीपक रंजन, सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीँ घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर लगभग दो/ढ़ाई बजे एलआइसी से 52 लाख 74 हजार 700 सौ 29 रुपया निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस की गाड़ी से एक्सिस बैंक में जमा होने जा रहा था। गाड़ी पर जैसे ही रुपया रख्खा गया, दो बाइक पर सवार अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन गोली गार्ड को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुये ताजपुर की ओर भाग निकला।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
एलआईसी के 52 लाख रुपये की हुई लूट: गार्ड की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या
