गाजीपुर- भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जखनिया के ग्राम गोबिंद निवासी सत्यम 20 वर्ष पुत्र राम अवतार बीती रात घर के बाहर चारपाई पर सोया था। जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। अभी तक युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भुड़कुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सत्यम रोज रात की भाती खाना खा कर घर से बाहर सोने जाता था। बीती रात को घर के बाहर चारपाई पर सत्यम सोया था और रात के किसी पहर उसका गला काटकर किसी ने हत्या कर दी गई। भुड़कुड़ा प्रभारी ने बताया कि सत्यम के पिता भुड़कुड़ा में चौकीदार पद पर तैनात है। रामअवतार के तहरीर देने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट
धारदार हथियार से युवक की गला काट कर हत्या
