तेन्दूखेड़ा/मध्यप्रदेश- तेन्दूखेड़ा से अभाना तक 35 किलोमीटर की सड़क के परखच्चे उड़ गए और हर कदम पर गड्ढों में सड़क को खोजते निकल रहे हैं बाइक चालक की बाइक के कलपुर्जे हिल रहे हैं तो चार पहिया वाहनों में बैठी सवारियों के तेन्दूखेड़ा से अभाना तक 35 किलोमीटर के सफर में हड्डी पसली हिल जाती है क्योंकि 35किलोमीटर की स्तिथि इतनी जर्जर हो चुकी है कि गड्ढों से वाहन निकालने के लायक नहीं है गड्ढों से निकली गिट्टी पूरी सड़क पर बिखरी पड़ी हुई है जिससे बाइक चालक फिसलकर दुर्धटना के शिकार हो रहे हैं सड़क का मेंटिनेंस भी नहीं किया जा रहा है जिससे बारिश में जर्जर सड़क जो आने जाने के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है बम्हौरी से बडे़ बडे़ गड्ढों की भरमार है और लोगों का सड़क से वाहन निकल ना गड्ढों के चलते बड़ा कष्टप्रद हो गया है गड्ढों से पटी पटी सड़क पर दो पहिया वाहनों की चार पहिया वाहनों से क्रासिंग खतरों से खाली नहीं है क्योंकि बडे़ खुदे गड्ढों में गिरकर अनियंत्रित हो जाते हैं फिर दो पहिया वाहनों की स्तिथि तो जरा सी नजर हटते ही गड्ढों में गिरकर हादसा ग्रस्त होने में देर नहीं लगती है।
-तेन्दूखेड़ा से विशाल रजक
तेन्दूखेड़ा अभाना सड़क के उड़े परखच्चे: आए दिन हो रहे हादसे
