बिहार: (हाजीपुर )वैशाली ज़िले के महुआ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिघाड़ा मंदिर पर जानेवाली सड़क पर लगातार जलजमाव से जहाँ एक ओर सड़क की दुर्दशा हो गई है।वहीं यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके के लोगों को विभिन्न कार्य से गोविंदपुर बाजार तथा श्रद्धालु भक्तों को मंदिर पहुँचने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जलजमाव से टूट टूट कर जर्जर हो चुकी सड़क पर प्रतिदिन कोई न कोई गिरकर घायल हो रहे है।हुसेनीपुर ,लक्ष्मीसुर ,हरपुर , तिसिऑता ,डभैच्च सहित दर्जन गावो से शक्तिपीठ मंदिर में पूजा अर्चना या फिर मन्नत उतारने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्रों को स्कूल जाने में होती है परेशानी — इलाके के स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को सड़क पर जलजमाव के कारण काफी परेशानी होती है।अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने को लेकर रहते है चिंतित।वहीं बच्चे भी जलजमाव से शसंकित रहते है। समुचित जल निकासी नहीं रहने से सड़क पर जमता है पानी – स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर लगातार जलजमाव रहता है । जिससे सड़क की दुर्दशा हो गई है।स्थानीय ग्रामीण विनोद गुप्ता ,मोहम्मद अहमद ,अरूण पासवान , शंभू सदाशिव , प्रदीप सोनी आदि ने संबंधित पदाधिकारियों से अविलंब सड़क निर्माण एवं जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की माँग की है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार