हाँकी के जादूगर की स्मृति में कबड्डी एवं वाॅलीवाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजमगढ़ – करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में सदन (हाउस) स्तरीय कबड्डी एवं वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने वाॅलीबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया तथा एक और खेल कबड्डी की प्रतियोगिता का प्रारम्भ विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती मधु पाठक एवं विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह के साथ कबड्डी के प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करके किया। दोनो खेल प्रतियोगितायों में नेप्च्यून हाउस प्रथम स्थान पर तथा यूरेनस हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रुप में विद्यालय के खेल शिक्षकों में आर.बी.यादव, पवन पाण्डेय, सुरभि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा मेजर ध्यानचंद को अपने आदर्श के रुप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर प्रधानाचार्य ने मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वागिंण विकास के लिए शारीरिक विकास अहम पहलू है। इस अवसर पर प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय ने उनके नाम का सुझाव भारतरत्न के लिए दिया है, साथ ही साथ सभी सदनों के प्रभारियों को खेल को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने के लिए उनका धन्यवाद किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *