पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम सभा पिंडरा का गुरुवार को सुबह 10 बजे एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर विकास कार्यो को देखा और सेक्रेटरी को आवश्यक निर्देश दिया।वही निरीक्षण के दौरान महिलाओं ने कार्ड के बावजूद राशन न मिलने पर घेराव किया।
एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव सुबह पौने 10 बजे गांव में पहुचे और विकास कार्यो के बाबत जानकारी लेते हुए पिंडरा ग्राम सभा के पुरवे जदवातारा, असिला व रमईपुर के गांव में हुए शौचालय निर्माण की गुणवत्ता देखी। इस दौरान कई शौचालय अधूरे मिलने पर सेक्रेटरी अनिल सिंह को फटकार लगाई। इसी दौरान असिला गांव में पहुचने पर दर्जनो महिलाएं कोटेदार के खिलाफ शिकायत की।कहाकि अंत्योदय कार्ड होने के बावजूद राशन नही दिया जाता है और दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसपर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस बाबत एसडीएम ने बताया कि गांव का निरीक्षण किया था कुछ शिकायत कोटेदार के खिलाफ मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी