वाराणसी/ रोहनिया-अखरी चौराहे पर यातायात निरीक्षण महाअभियान की कमान स्वत: सीओ सदर अंकिता सिंह ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सम्भाला जिसमे बिना हेलमेट , बिना सीट वेल्ट , ब्लैक फिल्म ,प्रेसर हार्न लगाये वाहनों एवं वाहन चालकों का यातायात निरिक्षण महाभियान के तहत चलान किया गया । सीओ सदर अंकिता सिंह ने बताया कि मेरे क्षेत्राधिकार वाले रोहनियाँ थाना के श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में 11 लोगों की टीम बनाकर 2140 वाहनों का चालान काटा गया, और जन्सा 9 टीम बनाकर 450 वाहनों का चालान काटा गया एवं लोहता 9 टीम बनाकर 507 तथा सीओ सदर अंकिता सिंह के नेतृत्व में 346 सहित कुल 3443 वाहनों की चालान किया गया और साथ में फोर व्हीलर की शीशे से काली फिल्म भी उतरवाया गया। सीओ सदर अंकिता सिंह के कार्य क्षेत्र के तीनों थानों में कुल 30 टीम यातायात निरिक्षण महाभियान गम्भीरता से संचालित कर रही है जो 29 सितम्बर को भी चलेगा ।यातायात सुरक्षा हेतु वाराणसी पुलिस संकल्प के साथ यातायात नियम के पालन कराने हेतु कटिबद्ध है ।सीओ सदर ने कहा कि दुनिया भर से पर्यटक वाराणसी आते हैं विशेषकर हिन्दू धर्म के लोग आस्था के साथ काशी आते हैं इसलिये विश्व की सांस्कृतिक राजधाऩी वाराणसी की यातायात नियम की व्यवस्था उच्चकोटि का बनाने हेतु वाराणसी पुलिस महाभियान चलाकर सुदृढ़ करने हेतु संकल्पित है ।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी