•टर्मिनल बिल्डिंग में 184 यात्रियों ने गुजारी रात
•प्रातः 05 बजे तक सभी यात्रियों को शहर के होटलो में ठहराया गया
बाबतपुर/वाराणसी- सोमवार को देर रात में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई.एक्स.183 में तकनीकी खराबी आ गयी। विमान में खराबी आने के बाद उक्त विमान से शारजाह जाने वाले यात्रियों को रात भर एयरपोर्ट के टर्मिनल में रोक कर रखा।विमान में दिया जाने वाला खाना यात्रियों को टर्मिनल में दिया गया लेकिन विमान निरस्त होने के चलते यात्री नाराज हो गये और रात में काफी हंगामा किये। मंगलवार को अलसुबह एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा विमान यात्रियों को शहर में स्थित होटलों में ठहरने के लिये भेज दिया गया। वहीं विमान की तकनीकी खराबी शाम 4 बजे तक दूर नहीं की जा सकी।
जानकारी अनुसार शारजाह—वाराणसी के मध्य संचालित होने वाला विमान सोमवार को अपने निर्धारित समय से 6 घंटे विलंब से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वाराणसी पहुंचने के बाद शारजाह के लिये उड़ान भरने से पहले विमान विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी जिसे इंजीनियरों ने एक घंटे बाद ठीक कर लिया ठीक होने के बाद विमान आईएक्स 183 रात्रि 12.30 बजे 184 यात्रियों को लेकर एप्रन से रनवे पर गया। रनवे पर पहुंचने के बाद पायलट को फिर विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई जिससे पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को एप्रन पर वापस ला कर खड़ा कर दिया। विमान एप्रन पर खड़ा किये जाने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल भवन में बैठाया गया। रात हो जाने के चलते टर्मिनल भवन की अधिकतर दुकानें बंद हो गयी थी जिससे यात्रियों को खाने की काई सामग्री नहीं मिल सकी। बाद में विमान में दिये जाने वाला खाना भूख से तड़पते यात्रियों को रात में एयरपोर्ट के टर्मिनल में दिया गया विमान निरस्त होने की सूचना पर नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किये नाराज यात्रियों को किसी तरह समझा कर शांत कराया गया। उसके बाद मंगलवार की सुबह तक विमान की तकनीकी खराबी दूर न हो पाने के चलते एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित अलग—अलग होटलों में ठहरने के लिये भेजा गया।
एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक आतिफ इदरीस ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण विमान को ग्राउंड कर दिया गया विमान में सवार 184 यात्रियों को शहर के होटलो में ठहराया गया है विमान ठीक करने के लिए इंजीनियरों की टीम और सामान आगया है उम्मीद है शाम आठ बजे तक विमान जा सकेगा
पूर्व की घटनाओं से एएआई ने नहीं लिया सबक
यह पहली घटना नहीं है जब विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर रात गुजारनी पड़ी हो। इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन कई बार ऐसी भी स्थिति हुई है कि यात्रियों को खाने पीने का भी इंतजाम नही हो पाया और यात्रियों को भूखे प्यासे पूरी रात गुजारनी पड़ी जो अधिकारियों की बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है
1. इसी वर्ष जून माह में दिल्ली से 180 यात्रियों को लेकर पटना जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 8480 पटना में मौसम खराब होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। ड्यूटी का समय समाप्त हो जाने के चलते पायलट विमान को पटना नहीं ले गया उसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट ही रात गुजार दिया। उस दौरान यात्रियों को खाने पीने की सामग्री नहीं मिली थी जिससे यात्री हंगामा भी किये थे।
2. 26 दिसम्बर 2017 को शारजाह से वाराणसी आ रहा एयरइंडिया एक्सप्रेस का विमान मौसम खराब होने के चलते वाराणसी नहीं आ सका और लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया था। उस दिन भी विमान से जाने वाले यात्रियों को रातभर एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया था और खाने का प्रबंध नहीं किया गया था जिससे यात्रियों हंगामा किया था।
3. 3 नवम्बर 2017 को रात में दिल्ली से वाराणसी आने वाले स्पाइस जेट एयरलाइंस के विमान एसजी 2417 तकनीकी खराबी आ गयी। उसके बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जबकि उसी विमान से वाराणसी से जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया था। उसके बाद एयरलाइंस तथा एयरपोर्ट प्रबंधन के रवैये से नाराज यात्रियों रात्रि 2 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल में जमकर हंगामा किया था।
4.31जुलाई 2018 को हज यात्रा के दौरान फ्लाई नास के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया था जिसके बाद देर रात 2 बजे हज यात्रियों को शहर के होटलो में ठहराया गया था और विमान अगले दिन 01 अगस्त को गया
ऐसी कई घटनाएं हैं जो विमान यात्रियों के प्रति एयरलाइंस व एयरपोर्ट अथारिटी के उदासीन रवैये को दर्शाती हैं। जबकि नियम की माने तो विमान में खराबी आ जाने की दशा में एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को पांच सितारा होटल में ठहराया जाना चाहिए। होटल में खाने पीने से संबंधित सभी खर्च एयरलाइंस ही वहन करेगी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी