आप उत्तराखंड में करेगी 1 सितम्बर को हिन्दी भवन में जिलास्तरीय जन-जागृति सभा

पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून में आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत चुनावी तैयारियों को गति देते हुये आम आदमी पार्टी की एक महत्तवपूर्ण बैठक मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे व महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी।

आम आदमी पार्टी के मघ्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे ने बताया कि निकाय चुनावों का शंखनाद करते हुए आम आदमी पार्टी की विशाल की जा रही है, जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं।
श्री चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस *जन-जागृति सभा* में समाज के विभिन्न वर्ग व क्षेत्रों से प्रबुद्ध बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
*एकमात्र उम्मीद-एकमात्र विकल्प* के नारे के साथ आम आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछले 18 वर्षों से उत्तराखण्ड के शोषित, पीड़ित व उपेक्षित जनता एंव समाज के अंतिम व्यक्ति को संविधान में प्रदत्त अधिकारों को दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।

विदित हो कि आम आदमी पार्टी की जन-जागृति सभा पूर्व में 17 अगस्त को आयोजित होनी थी परन्तु पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन के कारण उनको श्रृद्धांजलि देते हुये जन-जागृति सभा अगले समय के लिये स्थगित कर दी गयी थी।

बैठक में जितेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, दीपक केसला, शैलेश तिवारी, सुनील घाघट, शिखा गुप्ता, सुनीता बिष्ट, कमल राना, एस.के.राजपूत, धर्मेन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *