आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चंगईपुर ग्राम सभा के राइस मिल के पास खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चगईपुर ग्राम सभा के चौकीदार मुन्ना लाल द्वारा जीयनपुर पुलिस को सूचना मिली जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार अज्ञात वृद्ध महिला की उम्र लगभग 65 साल है जिसने बैगनी रंग की छिंटदार साड़ी व लाल रंग का ब्लाउज हरे रंग की चूड़ी पहन रखी थी। गले में सफेद माला थी । वही ग्रामीणों ने बताया कि यह अज्ञात महिला रविवार की शाम 4:00 बजे से ही यहां देखी जा रही थी। महिला के मौत का कारण नहीं पता चल सका उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। वही घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि ने पहुंचकर फॉरेंसिक टीम व खोजी कुतिया के साथ निरीक्षण किया व कहा कि पोस्टमार्टम के उपरांत यदि किसी प्रकार का अपराध पाया गया तो मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जीयनपुर पुलिस द्वारा अज्ञात मृत महिला की शिनाख्त हेतु प्रयास किया जा रहा था।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़