वाराणसी- रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकशी के कार्य करने वालों की खूब धंधा फल फूल रहा है स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गोकशी करने वालो अगर कोई बोलता हैं तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती हैं।वहीं समाज सेवक व हिंदू युवा वाहिनी के ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू बताया कि हमनेे100 नंबर को सूचना देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में अवैध तरीके से गोकशी तस्कर दिन दुगनी रात चौगुनी का कार्य को अंजाम देते हैं जिसकी लिखित सूचना हमने रोहनिया थाना में भी कराई है और जिसका वीडियो और फोटो भी हमारे पास उपलब्ध है
वही ओमप्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस को साक्ष्य देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ तब जाकर मैं लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया ओमप्रकाश सिंह का यह कहना है कि अक्सर रात में रोहनिया से गोकशी करने वालों कि वाहन गुजरती है जो कि बिना रोक टोक सैय्यदराजा आसपास के इलाकों में निकाला जाता है
ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू बताया कि हमें गोकशी करने वाले जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की मुखबिरी मत करो।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी