आजमगढ़ – श्रावण मास के अंतिम दिन शहर के सिधारी स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर सिधारी पर चल रहे 1 माह से श्री शिव महापुराण कथा का समापन हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। 28 जुलाई से प्रारम्भ श्री गौरी शंकर मंदिर सिधारी पर शिव महापुराण कथा का प्रारंभ हुआ था जो श्रावण मास के आखिरी दिन रविवार को विधिवत हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया तत्पश्चात शिव भक्तों को भोले बाबा के प्रसाद स्वरूप टी शर्ट का वितरण एएसपी ग्रामीण एन पी सिंह कर कमलों द्वारा हुआ जिसमें हजारों लोगों को टी-शर्ट वह प्रसाद का वितरण किया गया इसी अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिस में दोपहर 12 बजे से रात्रि तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ग्रामीण एन पी सिंह ने कहा कि श्रावण मास एक बहुत ही पवित्र मास होता है इसमें भगवान शिव साक्षात पृथ्वी पर रहते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को हरते हैं इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा और आराधना व्यक्ति को सत्कर्मों पर चलने के लिए प्रेरित करता है साथ ही उनकी मन और आत्मा को भी पवित्र करता है ऐसे में श्री गौरी शंकर मंदिर पर नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने पर भगवान शिव उनकी मनोकामना पूरी करते हैं कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्टी बाबू बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा ने कहा कि मंदिर की तरफ से हमेशा लोगों की सेवा में काम किया जाता रहेगा साथ ही समय-समय पर मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों का भी कार्यक्रम चलता रहेगा इसी क्रम 1 तारीख को मंदिर की तरफ से एक गरीब दलित कन्या का विवाह भी संपन्न होगा साथ ही 3 तारीख को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद हांडी फोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागी बनेंगे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़