ग्राम प्रधान द्वारा सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

नागल/ सहारनपुर – केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे भारत स्वच्छता अभियान के तहत विकास खण्ड नागल के गांव खटौली मे ग्राम प्रधान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।ग्रामीणों को साफ सफाई अभियान के विषयों में जागरूक करते हुए प्रधान जमील अहमद ऐडवोकेट ने बताया कि बरसात के मौसम मे होने वाले रोगों की रोकथाम हम लोग साफ सफाई का ध्यान रखते कर सकते हैं।हम लोग गाँव को साफ स्वच्छ बनाने में भी अपना सहयोग दे सकते हैं गन्दगी कूड़ा करकट आबादी क्षेत्र से दूर डालकर अपने गांव को स्वच्छ बनाने में ग्रामपँचायत का हाथ बँटा चाहिए।इस दौरान गांव से कुरडी खाद ,गोबर आदि जेसीबी मशीन एवं र्टृकटरो के माध्यम से सचिव एवं प्रधान ने गाँव की आबादी से दूर डलवाया और गन्दगी वाले स्थानों पर जल्दी ही ग्रामपँचायत की ओर से व्रृक्षारोपण कराऐ जाने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर सचिन त्यागी, प्रमोद कुमार, गुलफाम, निसार, फुरकान, शमशेर, शमसाद ,सुरेश कुमार ,प्रमोद त्यागी, पवन कुमार शर्मा को ग्रामपँचायत सचिव सँजय वालिया ने स्वच्छता मिशन की शपथ दिलाई और गांव को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *