बिहार: छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रसुलपुर पंचायत में मेधावी बच्चें को फ्री में पढ़ाने और उनका मार्गदर्शक व पथ प्रदर्शक के लक्ष्य बना के समाज को आइना दिखाते हुए नए पीढ़ी के नौजवान एवं नवयुवतियों को शिक्षा का सही मतलब और शिक्षित समाज के कामना करते हुए रसूलपुर के नौजवान एवं नवयुवतियों के संघर्ष का पहला धरातलीय निर्णय का फल के रूप में शिखा शिक्षा सदन का सफलतापूर्वक शुभारंभ सावनी पूर्णिमा को किया गया। उद्धघाटनकर्ता रसुलपुर पंचायत के युवा समाज सेवी श्रीनाथ संतोष द्वारा सम्पन्न कराने का निर्णय संस्थान के सदस्यों ने किया लेकिन समाज सेवी श्री संतोष ने समाज के अन्य युवको को महत्व देते हुए सभी के सहयोग से उद्धघाटन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया एक बच्चें का एडमिशन भी हुआ और बहुत ग्रामीणों ने पर्व को लेकर नही उपस्थित हो सके। इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से ठाकुर संजीत सिंह, मोहम्मद इलताफ अंसारी, विभराजश्री, आसुतोष नाथ धौर्य,कन्हाई कुमार और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार